नाकाबंदी के दौरान अकोला पुलिस ने पकडे तीक्ष्ण हथियार
कुल 536 वाहनों की जांच कर 91 वाहन चालको पर की कार्रवाई
अकोला/दि.11– शनिवार 9 मार्च की रात अकोला की जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह के निर्देश पर संपूर्ण जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई. साथ ही पुलिस रिकॉर्ड पर रहे हिस्ट्रीशीटरो के घर की तलाशी भी ली गई. इस दौरान पुलिस को 5 तीक्ष्ण हथियार बरामद हुए. नाकाबंदी के दौरान कुल 536 वाहनों की तलाशी कर 91 वाहन चालको पर मोटर वाहन कानून के तहत कार्रवाई की गई.
नाकाबंदी में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा सभी थानेदार व दुय्यम अधिकारी सहित कुल 42 अधिकारी और 240 जवान शामिल हुए. इस नाकाबंदी के दौरान रिफ्लेक्टर जैकेट और टॉर्च लगाकर नाकाबंदी स्वरुप के बेरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने प्रत्येक वाहनों की जांच करते हुए वाहन के नंबर, चालक का नाम, पता और मोबाईल नंबर लिया. 297 दुपहिया और 239 चार पहिया ऐसे कुल 536 वाहनों की जांच की गई. 91 वाहन चालको पर कार्रवाई कर 32 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इसी तरह 174 समन्स, 59 जमानती वारंट, 19 गैरजमानती वारंट तामिल किए गए. 68 निगरानी बदमाश और 29 अन्य बदमाशो को चेक किया गया. धारा 122 मुंबई पुलिस कानून के मुताबिव 9 कार्रवाई की गई और 5 तीक्ष्ण हथियार बरामद किए. धारा 33 आर. डब्ल्यू. के मुताबिक एक, प्रतिबंधक कार्रवाई के तहत 43 केसेस किए गए. जिले के कुल 57 होटल-लॉज और 53 एटीएम चेक किए गए. शराब बंदी कानून के तहत 9 कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने जिले में संपत्ति और अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिए इस तरह की समय-समय पर नाकाबंदी का आयोजन कर कुल 41 कार्रवाई की. साथ ही धारा 122 के तहत 38 केसेस किए है.