जलगांव से भागे कैदी को अकोला रेलवे पुलिस ने पकडा
अकोला/ दि.28 – भुसावल रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी को जलगांव कारागृह में रखा गया था. उसे मेडिकल जांच के लिए जेल से बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया. कारागृह के अधिकारी को दस्तावेज दिखाते समय कैदी ने बडे ही चालाकी से पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गया. उसकी सभी ओर खोज की गई. आखिर अकोला रेलवे पुलिस ने खोज अभियान चलाते हुए गितांजली एक्सप्रेस में उसे धरदबोचा.
महेश शिवदास दीक्षे (30, लोणी, तहसील रिसोड, जिला वाशिम) यह फरार होने के बाद गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. यह कैदी जलगांव कारागृह में कैद था. उसे भुसावल पुलिस ने चोरी के अपराध में गिरफ्तार किया गया था और जलगांव कारागृह में रखा गया था. मगर 19 मई को आरोपी की मेडिकल जांच के लिए दो पुलिस कर्मचारियों ने उसे कारागृह से अपने कब्जे में लिया. उसके बाद वे भुसावल ग्रामीण ट्रामा सेंटर ले गए. वहां उसकी मेडिकल जांच की गई. उसका आरटीपीसीआर भी जांचा गया. इसके बाद कैदी को लेकर पुलिस दोपहर के समय पुलिस कारागृह वापस लौटे, सब जेल परिसर में वे जेलर को उसके दस्तावेज दिखा रहे थे. जेलर ने उन्हें बताया कि, यह पगलों जैसा रवैया करता है, इसके कारण जलगांव सिविल अस्पताल में उसकी जांच करवाकर लाये. इतने में कैदी ने पुलिस के हाथ को झटका मारकर भाग गया. परंतु वह अकोला पुलिस ने आखिर उसे धरदबोचा.