अकोला/दि.14- मृग नक्षत्र की शुरुआत होने के बावजूद मानसून का पता नहीं. कब आएगा, इस बाबत रोज नए अंदाज आने से व बारिश की प्रतीक्षा कर रहे अकोला वासियों को मंगलवार को तेज धूप सहन करनी पड़ी. विदर्भ का पारा फिर से चढ़ने लगा है. मंगलवार को विदर्भ में सर्वाधिक 43.5 अंश सेल्सिअस तापमान अकोला में दर्ज किया गया.
हवामान विभाग के अनुसार साधारणतः 15 जून के आसपास विदर्भ मेंं मानसून का आगमन होता है. राज्य की सीमा पर पहुंचे मानसून की गति बीपरजॉय बादलों ने रोक रखी है. जिसके चलते विदर्भ में दाखल होने में मानसून को और देरी होने वाली है. दरमियान बारिश विलंब से होने के से विदर्भ का तापमान अधिक बढ़ने लगा है. इस बढ़ते तापमान के चटके अकोला सहित विदर्भ के अधिकांश शहरों में नागरिकों को सहन करने पड़ रहे हैं.
विदर्भ का शुक्रवार का तापमान
अकोला 43.5
अमरावती 43.2
बुलढाणा 40.5
ब्रम्हपुरी 42.2
चंद्रपुर 42.6
गडचिरोली 42
गोंदिया 43
नागपुर 42
वर्धा 42.5
वाशिम 42.2
यवतमाल 42.2