अकोला

अकोला-तिरुपती एक्सप्रेस जनवरी तक चलेगी

अकोला/दि. 22– 07606 अकोला-तिरुपति साप्ताहिक ट्रेन की फेरियां 28 जनवरी तक बढा दी गई है. मध्य रेलवे ने यह घोषणा करते हुए बताया कि यात्रियों का बढता प्रतिसाद देख ट्रेन को समय वृद्धि देने का निर्णय किया गया है. प्रत्येक रविवार सुबह 8.10 बजे अकोला स्टेशन से ट्रेन छूटती है. अगले दिन सवेरे 6.25 बजे तिरुपति स्टेशन पहुंचती है. तिरुपति से शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे अकोला स्थानक पहुंचती है.

Back to top button