अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला – तिरुपति एक्सप्रेस मार्च के अंत तक दौडेंगी

अकोला/ दि. 25 – त्यौहारो के दिनों में हो रही अतिरिक्त भीड और यात्रियों के बढ़ते प्रतिसाद को देखते हुए दक्षीण मध्य रेलवे ने अकोला – तिरुपति – अकोला साप्ताहिक एक्सप्रेस की समयावधि बढाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अब मार्च माह के अंत तक चलने वाली है.
नांदेड रेलवे विभाग कार्यालय की तरफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 07606 अकोला – तिरुपति साप्ताहिक ट्रेन 4 फरवरी से 31 मार्च 2024 की कालावधि में हर रविवार को सुबह 8.10 बजे अकोला स्टेशन से रवाना होकर दूसरे दिन सुबह सुबह 6.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी. इसी तरह 07605 तिरुपति – अकोला साप्ताहिक ट्रेन 2 फरवरी से 29 मार्च की कालावधि में हर शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे तिरुपति स्टेशन से रवाना होंगी. जो दूसरे दिन अकोला स्टेशन पर दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन की अप और डाऊन की कुल 18 फेरी होनेवाली है. इस ट्रेन को दो माह बढ़ाने से अकोलावासियों को तिरुपति जाने में सुविधा होनेवाली है.

Related Articles

Back to top button