अकोलामहाराष्ट्र

आकोला-तिरूपती विशेष एक्सप्रेस दौडेंगी जुन के माह के अंत में

आकोला-गर्मियों की छुट्टीयों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेल्वे ने आकोला- तिरूपती आकोला विशेष एक्सप्रेस का समय बढाने का निर्णय किया है. सप्ताह में एक दिन चलनेवाली यह ट्रेन अब 29 जून तक चलाई जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च तक नियोजित 07606 आकोला-तिरूपती यह साप्ताहिक ट्रेंन 6 अप्रेल से 29 जून इस कालावधी में हर रविवार 8.10 बजे आकोला रेल्वे स्थानक से रवाना होकर दुसरे दिन 6.25 बजे तिरूपती रेल्वे स्थानक पर पहुचेंगी. 28 मार्च तक नियोजित 07605 तिरूपती- आकोला यह साप्ताहिक ट्रेन 4 मार्च से 27 जुन के दौरान शुक्रवार 12.30 बजे तिरूपती से प्रस्थान कर आकोला रेल्वे स्थानक पर 1.15 बजे पहुचेगी.

 

Back to top button