अकोला-तिरुपति ट्रेन दो माह बढ़ी
यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद

अकोला/दि.22- अकोला से तिरुपति के लिए चल रही साप्ताहिक ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद देखते हुए दक्षिण मध्य रेल्वे ने इसे आगामी 1 अक्तूबर तक समयावृद्धि दी है. यह भी संकेत है कि दिवाली रश को देखते हुए ट्रेन दिवाली तक बढ़ा दी जाए. बहरहाल विदर्भ के यात्रियों को ट्रेन से सुविधा ही हुई है. तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए जाने के लिए लोग ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे हैं.
दक्षिण मध्य रेल्वे नांदेड़ रेल मंडल कार्यालय ने बताया कि ट्रेन क्र. 07606 अकोला-तिरुपति एक्सप्रेस 3 सितंबर से 1 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार अकोला से सवेेरे 8.10 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन सुबह 6.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी. उसी प्रकार तिरुपति से 1 सितंबर से 07605 गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.15 बजे अकोला पहुंचेगी.
* पुरी-अजमेर को शेगांव में स्टॉपेज
पुरी से अजमेर के बीच चल रही ट्रेन 20823 एवं 20824 तथा नांदेड़-श्रीगंगानगर ट्रेन 12485 एवं 12486 को शेगांव स्टेशन पर ठहराव देने की घोषणा हुई है. उसी प्रकार हावड़ा-मुंबई ट्रेन 12809 एवं 12810 तथा अमरावती-सूरत ट्रेन 20925 एवं 20926 के स्टापेज में जलंब को शामिल किया गया है.