पानी के लिए अकोला से नागपुर पैदल मोर्चा
ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख के नेतृत्व में आंदोलन
अकोला/दि.11 – राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा अकोला के जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्बारा बालापुर विधानसभा क्षेत्र में 69 गांवों की जलापूर्ति योजना को स्थगिती दिए जाने के चलते इस क्षेत्र के नागरिकों को विगत लंबे समय से मजबूरी में खारे पानी को पीना पड रहा है, क्योंकि यहां पर मीठे पानी के स्त्रोत नहीं है. इस आशय का आरोप लगाते हुए बालापुर निर्वाचन क्षेत्र से ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख के नेतृत्व में अकोला से नागपुर तक पैदल मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे की शुरुआत अकोला के ख्यातनाम राजराजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त की गई.
इस समय विधायक नितिन देशमुख ने बताया कि, 69 गांव जलापूर्ति योजना का काम 60 फीसद पूर्व हो चुका है और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तेल्हारा तहसील के वान बांध से 69 गांवों को पानी उपलब्ध कराने हेतु 220 करोड रुपए मंजूर किए थे. लेकिन इसके बावजूद स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों के कहने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना को स्थगित कर दिया है. जबकि बालापुर परिसर में क्षारयुक्त खारे पानी को पीने की वजह से 69 गांवों के कई लोगों को किडनी की बीमारियां हो रही है और कई लोगों की ऐसी बीमारियों की वजह से मौत हो चुकी है. इसकी ओर ध्यान दिलाने हेतु उन्होंने बजट अधिवेशन के दौरान विधान भवन परिसर में एक दिवसीय अनशन भी किया था. तब उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने उन्हें बजट सत्र खत्म होने से पहले स्थगिती हटाने का आश्वासन दिया था. जिसकी अब तक पूर्तता नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने अकोला से उपमुख्यमंत्री फडणवीस के गृह नगर नागपुर तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया है और वे अपने सैकडों समर्थकों के साथ अकोला से नागपुर के लिए पैदल रवाना हुए.