अकोला

अकोला के युवक ने पुणे में की आत्महत्या

मराठा आरक्षण की मांग

अकोला/दि.6– मूल रुप से अकोला के डाबकी रोड निवासी 19 साल के अभय कोल्हे ने पुणे में आत्महत्या कर ली. बताते है कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अभय ने चाकण में 2 नवंबर की शाम 7.30 बजे सुसाइड की. उसने सॉरी आई ऐसा नोट भी लिखा. वह नौकरी नहीं मिलने से परेशान था. उसके पिता गजानन कोल्हे का कोरोना महामारी दौरान निधन हो गया.

* अमोल मिटकरी मिले
आत्महत्याग्रस्त कोल्हे परिवार से राकांपा अजीत पवार धडे के विधायक अमोल मिटकरी ने भेंट की. उन्होंने उसकी छोटी बहन की शिक्षा की जवाबदारी ग्रहण की है. इस बीच अभय की मां अर्चना कोल्हे ने जूने शहर थाने को पत्र भेजा है. शासन से परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उस पत्र में रहने की जानकारी थानेदार किशोर जूनघरे ने दी. पत्र पर डॉ. अभय पाटिल, कृष्णा अंधारे, मुरलीधर राउत, माधव घोगरे, संकेत मोरखडे, राम गव्हाणकर, बालू देशमुख, पंकज साबले के दस्तखत है.

* अकोला लाकर अंतिम संस्कार
अभय का पार्थिव पुणे से वैद्यकीय परिक्षण पश्चात अकोला लाया गया. उसके मामा कैलाश गवली ने बताया कि, रुम मेट नाश्ते के लिए जाते ही अभय ने आत्मघाती कदम उठाया. अभय का यहां अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button