अकोला

अमरनाथ की खाई में गिरकर अकोला का यात्री गंभीर घायल

लौटते समय बरारी मार्गपर खच्चर का संतुलन बिगडने से हुई दुर्घटना

* तोष्णीवाल सिंध नदी की ओर 100 फीट गहरी खाई में गिरे
अकोला/ दि.5 – अमरनाथ यात्रा के लिए गए अकोला निवासी 53 वर्षीय सत्यनारायण तोष्णीवाल जिस खच्चर पर बैठकर वे जा रहे थे, उस खच्चर का संतुलन बिगडने से बरारी मार्ग पर सिंध नदी की ओर 100 फीट गहरी खाई में खच्चर के साथ जा गिरे. जिसके चलते वे गंभीर रुप से घायल हो गए. सेना के जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती किया. वे बेटी व पत्नी के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गए थे. उनके रिश्तेदार कश्मीर के लिए रवाना हुए है.
अकोला शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर वसंत देसाई क्रीडांगण के सामने भागतवत वाडी स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले व दवा विक्रेता सत्यनारायण तोष्णीवाल की पुत्री एमबीबीएस उत्तीर्ण होने के कारण वे पत्नी व बेटी के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए गए थे. वे खच्चर पर बैठकर दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान बरारी मार्ग पर खच्चर का संतुलन बिगड गया और तोष्णीवाल सिंध नदी की दिशा में 100 फीट गहरी खाई में जा गिरे. इसके कारण उनके सिर और सिने में गहरी चोट लगी. भारतीय सेना के बचाव दल ने घटनास्थल पहुंचकर उन्होंने बरारी मार्ग से सेना दल के शिविर में पहुंचाया, ऐसी जानकारी संरक्षण दल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी. सत्यनारायण तोष्णीवाल की पोला चौक पर नर्मदा मेडिकल स्टोर नामक दुकान है. अकोट फैल परिसर में भी माहेश्वरी नामक दवा बिक्री की दुकान है.

Related Articles

Back to top button