अकोलामुख्य समाचार

अकोला के एसपी ई. श्रीधर को ईडी का समन्स

गडबडीवाले तबादलों के मामले में हुए थे नामजद

अकोला/दि.15- अकोला जिला पुलिस अधीक्षक ई. श्रीधर को गत रोज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा अपने समक्ष पूछताछ हेतु उपस्थित रहने के लिए समन्स जारी किया गया है. ऐसे में अब जल्द ही एसपी ई. श्रीधर को ईडी के समक्ष उपस्थित रहकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा.
बता दें कि, राज्य गुप्तचर विभाग की आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला द्वारा राज्य के कई अधिकारियों के फोन की टेपिंग करने के बाद राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों में बडे पैमाने पर आर्थिक लेन-देन व गडबडिया होने का मामला उजागर किया गया था. जिससे राज्य के प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्र में जबर्दस्त भूचाल भी आया था. इस मामले में आरोपी क्रमांक 4 के तौर पर आईपीएस अधिकारी तथा अकोला के एसपी के तौर पर तैनात ई. श्रीधर का नाम भी शामिल था. ऐसे में मामले की जांच करने के दौरान ईडी द्वारा एसपी ई. श्रीधर को अपने समक्ष पूछताछ हेतु उपस्थित रहने के लिए समन्स जारी किया गया है. ज्ञात रहे कि, फिलहाल 100 करोड रूपयों की अवैध धनउगाही के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का नाम भी पुलिस तबादलों में गडबडीवाले मामले के साथ जोडा गया था.

Related Articles

Back to top button