अकोला/दि.23 – पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्युट को आग लगने की घटना परसो घटीत हुई थी. इस आग में पांच लोगों की मौत हुई थी. इन पांच लोगों में अकोला के चांदूर स्थित महेंद्र प्रकाश इंगले का समावेश है. महेंद्र इंगले की लाश उसके चांदूर गांव लाई गई है. वहां उसपर अंत्यसंस्कार किये गए. इस घटना के बाद गांव में शोक लहर व्याप्त है. महेंद्र की मौत से ग्रामीणों में व मित्रों में जबर्दस्त शोक देखा है. महेंद्र सीरम इंस्टीट्युट की नई इमारत के मेंटनन्स के लिए गया था.
महेंद्र की प्राथमिक शिक्षा अकोला और बाद में वाशिम व नागपुर में हुई थी. साथ ही उसने अभियांत्रिकी की डिग्री हासिल की थी. पिछले चार वर्ष से वह पुणे स्थित एक कंपनी में इंजीनिअर के रुप में कार्यरत था. इलेक्ट्रानिक्स मेंटनन्स के लिए वह सीरम इंस्टीट्युट में गया था तथा डेढ साल पहले उसका विवाह हुआ था. पत्नी, मां, पिता इस तरह उसका परिवार है. गांव में वह सभी के साथ मेल मिलाप से रहता था. सभी को मदद करने वाला और हमेशा ही हसतमुख रहना यह उसका स्वभाव था. कल शोकाकुल माहौल में उसपर अंत्यसंस्कार किया गया.