अकोला

अकोला के युवक की सिंधुदूर्ग में डूबकर मौत

नाव पलटने से हुआ हादसा

अकोला/दि.24- सिंधुदूर्ग जिले में आज सुबह पर्यटकों से भरी नाव पलटने से हुए हादसे में अकोला निवासी युवक की डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान आकाश देशमुख (अकोला) के रुप में हुई है. वह शिवसेना जिला प्रमुख तथा विधायक नितीन देशमुख का भांजा है.
आकाश देशमुख यह परिवार में एकलौता बेटा था. वह अकोला के कुछ युवकों के साथ गोवा घूमने गया था. आज सुबह वे सिंधुदूर्ग के सागर में बोटींग के लिए गये थे. जिसमें आकाश देशमुख भी पानी में उतरा था. उसे तैरना नहीं आता था, जिससे उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई. उसी के साथ ही एक अन्य युवक की भी डूबकर मौत होने की जानकारी है.

Back to top button