* दिन में अनेक फेरियां होगी
अकोला/दि.21– मीटर गेज से ब्रॉड गेज में तबदील हुए 15 वर्ष हो जाने पर भी अकोट मार्ग पर सवारी गाडी शुरु नहीं की गई थी. गांधीग्राम पुल क्षतिग्रस्त होने से आखिर नई ब्रॉडगेज लाइन के भाग्य खुल रहे हैं. परसों 23 नवंबर को अकोला से अकोट के लिए शटल ट्रेन शुरु करने की घोषणा मध्य रेलवे के डिआरएम उपेंद्र सिंह ने की. उन्होंने रविवार को अकोला स्टेशन पर इस बारे में तैयारी का जायजा लिया. गत रविवार और बुधवार को भी उपेंद्र सिंह ने ब्रॉडगेज लाइन का खुद विशेष ट्रेन में सवार होकर परीक्षण किया था. जिसके बाद दिल्ली रेल बोर्ड ने शटल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी.
* रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
परसों सुबह 6 बजे ट्रेन शुरु होगी. जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी बताएंगे. पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे, हैदराबाद दक्षिण-मध्य रेल के महाप्रबंधक और विधायक सर्वश्री रणधीर सावरकर, गोवर्धन शर्मा, वसंत खंडेलवाल, प्रकाश भारसाकले, हरिश पिंपले आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. विधायक सावरकर ने रविवार को डिआरएम से इस बारे में चर्चा की. इस समय सर्वश्री अनुप धोत्रे, विदर्भ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अशोक गुप्ता, वसंत बाछूका, ज्ञानप्रकाश खंडेलवाल, किशोर पाटील, गिरीश जोशी, जयंत मसने, माधव मानकर, संजय जिरापुरे, नीलेश निनोरे, अक्षय जोशी, राजेंद्र गिरी, गजानन लोणकर के साथ रेलवे के अधिकारी शिंदे, कवडे, काकड, धीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार, रितेश कुमार, सिनियर डीसीएम नागेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे.