अकोला/ दि. 4- स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव जिस तरह तीनों दलों ने मिलकर सामुहिक रुप से लडा और महाविकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे ने भारी जीत हासिल की. इसी तरह आने वाले महापालिका, विधानसभा, लोकसभा के सभी चुनाव कांग्रेस महाविकास आघाडी मिलकर सामुहिक रुप से लडेगी, ऐसी घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजहर हुसैन ने की है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजहर हुसैन ने आगे बताया कि, लंबे अरसे के बाद इस चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिली है. इस जीत में कांग्रेस के साथ महाविकास आघाडी के कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना उध्दव ठाकरे इन तीन दलों ने सामुहिक प्रयास किये है, इस जीत से मविआ में हम सभी मिलकर जिले व महाराष्ट्र में भाजपा को हरा सकते है, ऐसा आत्मविश्वास बढ गया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, राष्ट्रवादी के नेता अजित पवार, शिवसेना के नेता उध्दव ठाकरे ने इस चुनाव में जो सुझबुझ दिखाई, जोकि सराहनीय है. पूर्व गृहराज्यमंत्री स्व. रामभाऊ लिंगाडे के साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला और अब उनके पुत्र धीरज लिंगाडे के साथ भी मैं हूं, इसपर मुझे गर्व है. इस चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का मार्गदर्शन लेकर कांग्रेस की नई जनरेशन के युवाओं ने धीरज की जीत के लिए जो सामुहिक प्रयास किये, वह सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने धीरज लिंगाडे को बधाई दी. कल शुक्रवार शाम 5 बजे बस स्टैंड चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने धीरज लिंगाडे की जीत पर जमकर जश्न मनाते हुए एक-दूसरे का मुंह मिठा कराया.