अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अमित शाह 5 मार्च को अकोला में

लेंगे चुनाव तैयारियों का जायजा

अकोला/दि. 29 – देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी मंगलवार 5 मार्च को अकोला जिले के प्रवास पर आ रहे हैं. वें पश्चिम विदर्भ और वर्धा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और सहयोगी दलों की चुनाव तैयारियों का आकलन करेंगे. उचित निर्देश देंगे. भाजपा ने महाराष्ट्र की अधिकाधिक लोकसभा सीटें जीतने की रणनीति बनाई है. जिसके तहत बुधवार को ही पार्टी ने 23 लोकसभा क्षेत्र में निरीक्षकों की नियुक्ति का ऐलान किया. पार्टी अपनी तैयारियों की जानकारी कुशल रणनीतिकार माने जाते वरिष्ठ नेता अमित भाई को देगी.
* अमरावती के लीडर रहेंगे मौजूद
अकोला भाजपा के प्रचार मंत्री गिरीश जोशी ने अमरावती मंडल को आज दोपहर बताया कि, गृह मंत्री शाह 5 मार्च को अकोला के साथ ही अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल एवं वर्धा निर्वाचन क्षेत्र के नेता, पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस समय प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस, पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी बी. संतोष भी उपस्थित रहेंगे. पांचों लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ भी अमित भाई शाह की चर्चा होगी. निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के नाम को टटोला जाएगा. बता दें कि, फरवरी के आरंभ में अमित भाई शाह का अकोला दौरा समय पर टल गया था. यह भी गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 12 मार्च तक हो सकती है.

Back to top button