अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अमित ठाकरे पहुंचे अकोला

मालोकर परिवार को सांत्वना

अकोला/दि.1- राकांपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्थानीय नेताओं में बढ रही तल्खी के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे के सुपुत्र अमित ठाकरे आज सबेरे यहां पहुंचे. वे होटल आरजी में ठहरे हैं. वहां मनसे के स्थानीय पदाधिकारियों से उनकी महत्वपूर्ण चर्चा हुई. उपरांत ठाकरे जय मालोकर के घर पहुंचे. मालोकर परिवार को ठाकरे ने सांत्वना देने का प्रयास किया. मालोकर की दो दिन पहले हृदयविकार से अचानक मृत्यु हो गई. उन पर राकांपा विधायक अमोल मिटकरी की कार की तोडफोड करने का आरोप था. जिस दिन घटना हुई उसी शाम जय मालोकर को तीव्र हृदयाघात होने का समाचार है. मनसे नेताओं ने मिटकरी द्बारा राज ठाकरे को सुपारी बाज नेता कहने से गुस्से में मिटकरी के वाहन पर हमला किया था. यह घटनाक्रम पूरे प्रदेश में चर्चित हुआ.

Back to top button