एक हाथ से ताली बजाने वाले अमोल ने ओैर दो खिताब अपने नाम किये

अकोला/ दि.4– एक हाथ से ताली नहीं बजती यह पुरानी प्रचलित कहावत है. इसे झूठा ठहराते हुए एक हाथ से ताली बजाते हुए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुराने शहर के अमोल अनासने नामक युवक ने ओर दो नये पराक्रमी पुरस्कार अपने नाम दर्ज कराये.
अमोल को वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया दर्ज करने वाली संस्था ने दो प्रमाण पत्र, दो मेडल और दो बैच देकर सम्मानित किया. जिसके कारण उसके पराक्रम के खजाने में और दो महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त हुए है. इस पराक्रम में फास्टेस्ट वन हैंड क्लापिंग इन ए मिनट व एक हाथ से 1 मिनट में 300 से अधिक ताली बजाकर रिकॉर्ड बनाया है. 1 मिनट में दोनों हाथ से सबसे अधिक 400 अधिक ताली बजाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम पर किया है. अमोल को वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया व जिनियर्स फाउंडेशन के मुख्य संपादक पवन सोलंकी की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया. अमोल की इस उपलब्धी पर पार्षद मंजूषा शेलके, विलास अनासाने, एड.मुन्ना खान, नितीन लोया, रमेश वानखडे, राजेंद्र बंब, सचिन ठोसर, एड.दुशांत चौहान, अशोक उंबरकार, गजानन उजैनकर, मधुकर रत्नपारखी, महेंद्र दैवैज्ञ, महेंद्र मोहोकार ने प्रशंसा की.