अकोला

अमरावती की अंजली ताले गणलक्ष्मी करडंक पुरस्कार से सम्मानित

अकोला/दि.२०– शहर के अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद की मलकापुर शाखा व श्री शिवाजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गणपतराव जाधव व लक्ष्मीबाई जाधव स्मृति राज्यस्तरीय ‘गणलक्ष्मी करंडक’एक पात्री स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में अमरावती की अंजली ताले यह ‘गणलक्ष्मी करंडक’ की मानकरी रही.
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह के अध्यक्षस्थान पर प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट थे तथा लोककवि पूर्व प्राचार्य डॉ. विठ्ठल वाघ प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. स्पर्धा के परीक्षक प्रा. डॉ. सतीश पावडेे, हरिश इथापे, स्पर्धा संयोजक तथा नाट्य परिषद के अध्यक्ष प्रा. मंजू जाधव, कार्यवाह अशोक ढेरे आदि मंच पर उपस्थित थे. अमरावती की अंजली ताले को गणलक्ष्मी करंडक व रंगकर्मी विशाल डिक्कर स्मृति प्रथम पुरस्कार पांच हजार ५५५ रूपये नगद तथा साहेबराव देशमुख स्मृति द्वितीय पुरस्कार तीन हजार ३३३ रूपये नगद स्मृतिचिन्ह सिध्देश शिंदे को तथा वसंतराव रावदेव तृतीय पुरस्कार दो हजार रूपये २२२ रूपये नगद स्मृतिचिन्ह वाशिम के अरविंद उचित को प्रदान किया गया. आप्पा साहब को स्मृति एक हजार १११ नगद चतुर्थ पुरस्कार, दुर्गा घटोकार तथा नर्मदाबाई काटे स्मृति एक हजार १११ नगद स्मृतिचिन्ह पांचवा पुरस्कार ध्ाुले की शशिकांत नागरे को प्रदान किया गया. शोभा वाकरे स्मृति स्त्री स्पर्धक विशेष पुरस्कार अकोला की गोरी पुरकर को दिया गया. ज्येष्ठ रंगकर्मी दादासाहब व रत्नपारखी स्मृति उत्तेजनार्थ चार पुरस्कार अदिती टेकाडे, संतोष पाटिल, प्रथम दत्त व समीर भेराने को प्रदान किया गया. लक्षवेधी ‘शाम कमल’ पुरस्कार हंसिनी उचित को दिया गया.
इस अवसर पर डॉ. विठ्ठल वाघ, प्राचार्य अंबादास कुलट, प्रा. सतीश पावडे व हरीश इथापे ने अपने विचार व्यक्त किए.प्रास्ताविक प्रा. मध्ाु जाधव ने किया तथा सूत्र संचालन अशेाक ढेरे जया भारत ने किया.

Related Articles

Back to top button