बडा हादसा टला, अटल बिहारी बाजपेयी उडानपुल की दुर्घटना
अकोला/दि.19 – अमरावती पेट्रोल पंप का डीजल टैंकर डीजल लेने के लिए अकोला गया था. डीजल भरने के बाद चालक गायगांव डिपो से होते हुए अटल बिहारी बाजपेयी उडानपुल पर अशोक वाटीका की ओर से चढने लगा. इस दौरान चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पडा. जिसके कारण टैंकर वापस आते हुए डिवाईडर पर जा भीडा. सौभाग्य से टैंकर में ज्वलनशील डीजल के टैंकर का विस्फोट नहीं हुआ. अन्यथा बडी दुर्घटना होने की संभावना थी.
जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर क्रमांक एमएच 27/एक्स 5134 यह अमरावती पेट्रोल पंप का टैंकर गायगांव डिपो डीजल लेने के लिए गया था. वहां से 1 लाख 12 हजार लिटर डीजल भरकर गायगांव डिपो से रवाना हुआ. अशोक वाटीका की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी उडान पुल पर चढते समय टैंकर चालक को मिर्गी का दौरा पडने से टैंकर बेकाबु होकर पीछे की ओर आने लगा. टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाईडर के उपर चढ गया. खास बात यह है कि, वापस लौटते समय यह टैंकर पुल के उपर से नीचे नहीं गिरा. वरना बडा अनर्थ हो सकता था. टैंकर मेें ज्वलनशील डीजल होने के कारण आग लगने की पूरी संभावना थी. घटना की जानकारी मिलते ही यातायात विभाग के पीएसआई वाघ अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल चालक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रवाना किया. डिवाईडर पर चढे टैंकर को एक ओर हटाकर रास्ते का यातायात सुचारु किया.