अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार महिला को कुचला
अकोला से बाभुलगांव जहांगीर के दौरान हुआ हादसा
![accident-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/accident-aka-dkl_202008469824.jpg?x10455)
अकोला/प्रतिनिधि/दि.७
-बोरगांव मंजु के बैंक में ड्यूटी पर जा रही महिला की मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. यह हादसा आज सुबह राष्ट्रीय महामार्ग के अकोला से बाभुलगांव जहांगीर मार्ग पर घटित हुआ. हादसे में प्रीति महल्ले की मौत हो गई. पता चला है कि अकोला के कौलखेड क्षेत्र में रहने वाली प्रीति महल्ले यह बोरगांव मंजु के विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक में कार्यरत थी. वह रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल नं. एमएच ३० एएक्स ३१४८ से बोरगांव मंजु की दिशा में जा रही थी. एमआयडीसी थाना क्षेत्र के अप्पू पाइंट के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें प्रीति महल्ले की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एमआयडीसी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा किया. हादसे के बाद महामार्ग पर यातायात प्रभावित हुई थी. पुलिस ने यातायात को सुचारु किया. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.