अकोला

और 5 लाख क्विंटल चना खरीदी

विधायक सावरकर का अनुरोध सरकार ने माना

* अमरावती में डेढ़ लाख क्विंटल
अकोला/दि.26– भाजपा विधायक रणधीर सावरकर की विनती मान्य करते हुए शासन ने पश्चिम विदर्भ के लिए चना खरीदी लक्ष्य बढ़ा दिया है. पांच लाख क्विंटल और चना खरीदी होगी. सावरकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पश्चिम विदर्भ के किसानों की तरफ से आभार व्यक्त किया है. चने के अब तक 87 करोड़ का भुगतान हो जाने की जानकारी भी परिपत्रक में दी गई है. 9 एजंसी की मार्फत नाफेड चना खरीदी कर रही है.
ताजा परिपत्रक के अनुसार अमरावती में डेढ़ लाख क्विंटल, अकोला में 1 लाख क्विंटल, यवतमाल में 70 हजार क्विंटल, वाशिम में 30 हजार क्विंटल, बुलढाणा में डेढ़ लाख क्विंटल और चना नाफेड खरीदेगी. आगामी 11 जून तक मियाद बढ़ा दी गई है.
सावरकर ने कहा कि किसानों के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सदैव साथ मिला है. इसके पहले महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी योजना में भी किसानों को रकम मिली थी. अभी दूसरी बार चना खरीदी का लक्ष्य बढ़ाकर दिया गया है. नाफेड 65 लाख क्विंटल से अधिक चना खरीद चुका है.

 

Related Articles

Back to top button