अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
अकोला जिप की नई सीईओ अनीता मेश्राम
शीघ्र संभालेगी पद सूत्र

अकोला/ दि. 9- मुंबर्ई स्थित राज्य मछली व्यवसाय विकास बोर्ड की प्रबंधक निदेशक अनीता मेश्राम को रिक्त पडे अकोला जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. राज्य में शासन ने मंगलवार शाम पुन: कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर किए उसमें मेश्राम को अकोला में भेजा गया. यहां की सीईओ बी. वैष्णवी को गत 31 मार्च को नागपुर भेज दिया गया था. वे नागपुर महापालिका में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त हुई है. उनके स्थान पर अनीता मेश्राम को शीघ्र अकोला में पदसूत्र ग्रहण करने के आदेश अपर मुख्य सचिव बी. राधा ने दिए हैं.