अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

एपीआय मनोज लांडगे निलंबित

आंदोलन दौरान पोस्टिंग से थे अनुपस्थित

अकोला/दि.3- मनोज जरांगे पाटील की जालना सेे मुंबई संभाव्य पैदल यात्रा और उसी दौरान श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा समारोह 20 सेे 28 जनवरी दौरान सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई थी. इसी दौरान गैर हाजिर रहने के कारण एपीआय मनोज दशरथ लांडगे को शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है.
निलंबित अवधि में उन्हें रोज नियंत्रण कक्ष अकोला में दोनों समय की गणना दौरान हाजिर रहना होगा. इस आदेश के कारण यहां पुलिस दल में बडी खलबली मची है. पहली बार ऐसी कोई कार्रवाई किए जाने का दावा कुछ अधिकारी कर रहे हैं.

Back to top button