अकोला

भूमिहीनों को ई-क्लास की जमीन पर खेती की अनुमती दें

बहुजन समाज पार्टी की मांग

अकोला/ दि.17- भूमिहीन किसानों को ई-क्लास की जमीन खेती करने की अनुमती दे ऐसी मांग बहुजन समाज पार्टी व्दारा जिलाधिकारी से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, जिले के प्रत्येक गांवों में पिछले अनेको सालों से भूमिहीन नागरिक गांव की पडित जमीन को अपनी मेहनत से तैयार कर उस पर खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है. किंतु राज्य शासन व्दारा इस साल पडित जमीन पर खेती न करे ऐसे आदेश दिए और वहां वृक्षारोपण कर फलक लगा दिया गया. भूमिहीन किसानों को बुआई के लिए मना कर दिया गया.
यह राजनीतिक दावपेच है जिसका जवाब देना योग्य नहीं. इन भूमिहीन किसानों को पडित जमीन पर खेती की अनुमति दी जाए अन्यथा आंदोेलन की चेतावनी बहुजन समाज पार्टी व्दारा दी गई. निवेदन सौंपते समय जिलाध्यक्ष रमेश इंगले, सचिव विजय येलकर, जिला प्रभारी डॉ. धनंजय नानट, जिलाविधी सलाहगार एड. चंद्रकांत वानखेडे, एड. अहमद बेनीवाले सहित सभी किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button