अकोला/दि.१६-ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे पर वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने फिर से राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि ओबीसी को बबा्रद करने की व्यवस्था बनायी जा रही है. कानूनन और अनेक निर्णयों से ओबीसी को खत्म करने का काम किया जा रहा है.
धम्मचक्र प्रवर्तन दिन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि राज्य सरकार के मन और विचारों में ओबीसी आरक्षण का विरोध होगा तो कोई भी कारण ढूंढा जा सकता है. इसीलिए ओबीसी समाज ने आरक्षण विरोधी पार्टियों को सबक सिखाना चाहिए.
वहीं केंद्र सरकार ने भी ओबीसी राजनीतिक आरक्षण के लिए इम्पेरिकल डेटा में खामियां होने से आरक्षण नहीं दिया जा सकता यह स्पष्ट किया है. इसीलिए राज्य सरकार ने पिछडावर्ग आयोग को डेटा संकलित करने की सूचना दी है. लेकिन राज्य सरकार जातिनिहाय जनगणना क्यों नहीं करा सकती यह सवाल भी प्रकाश आंबेडकर ने उठाया है.