अकोलामुख्य समाचार

जबरन लूटपाट व सेंधमारी करने वाले आरोपी को पकडा

अकोला अपराध शाखा की कार्रवाई

अकोला/ दि.1 – स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को जबरन लूटपाट व घरों में सेंधमारी करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला शहर के जवाहर नगर चौक में रहने वाले अजय श्राफ ने मंगलवार 30 नवंबर को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पत्रकार कॉलोनी के अंबामाता मंदिर परिसर में 3 अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पीछे ले जाकर उनके साथ मारपीट कर सोने का कडा, 2 अंगुठियां व नगद सहित 3 लाख 29 हजार 500 रुपयों का माल जबरन छिनकर फरार हो गया. पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी अपराध शाखा पर सौंपी गई. अपराध शाखा टीम के अधिकारी व कर्मचारियों ने तकनीकी सहायता व गुप्त सूचना के आधार पर अकोला के आंबेडकर नगर में रहने वाले सूरज उर्फ दादू खंडारे को कब्जे में लेकर पूछताछ की. इस समय उसने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करने की बात कबुल की. उसे हिरासत में लेकर चोरी का 3 लाख 10 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, अपराध शाखा के नितीन चव्हाण, गोपीलाल मावले, संतोष गवई, विजय यादव, फिरोज खान, संदीप काटकर, गीता अवचार, शक्ति कांबले, विरेंद्र लाड, उदय शुक्ला, पवन यादव, सतिश गुप्ता, सुशिल खंडारे, चालक अक्षय बोबडे ने की.

चार लूटेरों को किया गया गिरफ्तार

स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने युवक के साथ लूटपाट करने वाले चार लूटेरों को हिरासत में लिया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार डाबकी रोड वानखडे नगर में रहने वाले पंकज शिंगारे ने सिटी कोतवाली थाने में 30 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. उसने शिकायत में बताया कि गांधी चौपाटी के सामने श्रद्धा डेंटल व ओरल केअर अस्पताल के पास वह भोजन का पार्सल लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस समय तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन माल छिनकर ले गए. सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 392, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई. अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को तकनीकी सहायता व गुप्त सूचना के आधार पर शिवचरण पेठ में रहने वाले नितीन उर्फ सोनल ठाकरे, जयहिंद चौक के अनिकेत ठाकरे, नालंदा कॉलोनी में रहने वाले विनायक उर्फ छोटू वाहुरवाघ और शिवचरण पेठ निवासी यश उर्फ दत्ता सोनी को कब्जे में लेकर पूछताछ की. चारों ने लूटपाट करने की बात कबुल की. इसके बाद चारों को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, अपराध शाखा के एपीआई नितीन चव्हाण, गोपीलाल मावले, संतोष गवई, विजय यादव, फिरोज खान, संदीप काटकर, गीता अवचार, शक्ति कांबले, विरेंद्र लाड, उदय शुक्ला, पवन यादव ने की.

Related Articles

Back to top button