अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला के हत्या प्रकरण में गिरफ्तारी बढेगी !

रमण चांडक का अंतिम संस्कार

* संदिग्ध आरोपी गजानन रेले से कडी पूछताछ
अकोला/ दि. 9- अकोट- पोपटखेड मार्ग पर हुई रमण रामचंद्र चांडक की हत्या प्रकरण में पकडे गये आरोपी गजानन रेले से ग्रामीण पुलिस कडाई से पूछताछ कर रही है. खबर है कि आरोपी ने कुछ बडे नाम लिए हैं. तथापि पुलिस अधिकारियों ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है. पुलिस को अंदाज है कि इस मामले में गिरफ्तारियां बढेगी. वाहन डीलर चांडक हाल ही में खेती और प्रॉपर्टी के सौदे से भी जुड गये थे. पुलिस ने यह भी अंदाज बता दिया कि किसी बडे सौदे अथवा लेनदेन में हुए झगडे के बाद चांडक का कत्ल हुआ हो.
इस बीच मंगलवार दोपहर रमण चांडक का मोहता मिल रोड स्थित श्मशान भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया. गीता नगर निवासस्थान से निकाली गई अंतिम यात्रा में अकोला शहर के सभी क्षेत्र के बडे लोग काफी संख्या में उपस्थित रहने की जानकारी है. पुलिस के खुफिया ने भी अंतिम यात्रा में निगरानी करने का समाचार है.
याद दिला दे कि रमण चांडक का लहुलुहान शव पोपटखेड- अकोट मार्ग के दहीखेल फुटकर परिसर की बंद पडी फैक्टरी में मंगलवार की सुबह बरामद हुआ. पुलिस को तत्काल लग गया कि रमण चांडक का किसी ने कत्ल किया है. घटनास्थल पर थानेदार किशोर जुनघरे और स्टाफ ने भेंट दी. कुछ ही घंटे में आरोपी गजानन रेले को दबोच लिया गया. यह कार्रवाई एसपी बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल के मार्गदर्शन में एएसआई योगिता ठाकरे, शिवानंद वीर, हे.कॉ. हरीश सोनवने, नीलेश खंडारे, योगेश जउलकार, वामन मिसाल, गोपाल जाधव, सचिन कुलट, नंदकिशोर नेमाडे, शैलेश जाधव, रितेश जायभाये ने की.

Back to top button