अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, हिंसा बढेगी

‘वंचित’ प्रमुख आंबेडकर ने जताई आशंका

अकोला/दि.5- वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने ट्विटर के जरिए संभावना जताई है कि, जैसे-जैसे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आएगा वैसे-वैसे देश में दलितों व आदिसावियों के खिलाफ अत्याचार तथा ओबीसी, मुस्लिमों व महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में अच्छीखासी वृद्धी होगी.
एड. प्रकाश आंबेडकर के मुताबिक जातिवाद, द्बेष व मौत के व्यापार से जुडे सबसे बडे ठेकेदार के प्ले बुक में लिचिंग, द्बेषयुक्त भाषण, सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक जानकारी फैलाना व दंगे जैसे कई पर्याय हैं. जिसमें से काफी सारे पर्यायों को चुना जाएगा. जिन्हें भाजपा और आरएसएस के गुंडों के जरिए अमल में लाया जाएगा. अपने ट्विट में एड. आंबेडकर ने यह भी कहा कि भाजपा और संघ व्दारा भारतीय गणतंत्र को अपने चुनावी फायदे के लिए भयभीत गणतंत्र में रुपातंरित करने की पूरी योजना बना ली गई है. साथ ही इस दौरान कांगे्रेस व्दारा तटस्थ भूूमिका अपनाकर मोहब्बत की दुकान का झुझुना बजाया जाएगा. इसके अलावा गत रोज बुलाई गई एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा था कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू व तेलंगाना जैसे राज्यों को अब राष्ट्रीय पार्टियों की जरुरत नहीं बची है. इस बदलाव को विपक्षी दलों व्दारा बनाए गए इंडिया नामक गठबंधन व्दारा विचार में लिया जाना चाहिए. क्योंकि इस गठबंधन के बाहर रहनेवाले कई राजनीतिक दल अपने-अपने राज्यों में काफी मजबूत हैं और वे अपने दम पर अपने राज्यों का विकास भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button