अकोला

पंढरपुर की आषाढ़ी वारी ः पिंजर के दीपक सदाफले ने

चंद्रभागा में डूब रहे को दिया जीवनदान

अकोला/दि.30- जिले के पिंजर की मानवसेवा आपत्ति व्यवस्थापन फाऊंडेशन की संत गाड़गेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव टीम के प्रमुख दीपक सदाफले ने गुरुवार को पंढरपुर में अंडर वॉटर रेस्क्यु कर तलहटी में जाकर चंद्रभागा नदी के पात्र में डूबने वाले वारकरी को जीवनदान दिया. गुरुवार को आषाढ़ी एकादशी के दिन लाखों की संख्या में वारकरी जमा हुए. इसमें गुरुवार को चंद्रभागा में मानवसेना आपत्ति व्यवस्थापन फाऊंडेशन के प्रमुख जीवनरक्षक दीपक सदाफले व पंढरपुर नगर परिषद के अग्निशमन दल के बोट चालक अक्षय भोसले, चोफखाना पुलिस स्टेशन अहमदनगर के पंढरपुर में बंदोबस्त पर रहने वाले पुलिस कर्मचारी नीलेश बले, पुलिस मित्र अनिल सलामपुरे यह रेस्क्यू बोट द्वारा चंद्रभागा नदी पात्र में गश्त दे रहे थे. उस समय अचानक सातारा का वारकरी कृष्णा भीमराव भंडारे (41) ुपानी में डूबते लोगों को दिखाई दिया. क्षणभर का विलंब न करते दीपक सदाफले ने नदीपात्र में छलांग लगा दी. लेकिन तब तक वह व्यक्ति गहरे पानी में डूबने लगा. तुरंत दीपक सदाफले ने तलहटी में जाकर डूबते व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला.
ुुंंपंढरपुर में 2014 से आषाढ़ी वारी में आपत्ति व्यवस्थापन सेवा व सुरक्षा देने के लिए जाने वाले अकोला जिले के पिंजर की मानव सेवा आपत्ति व्यवस्थापन फाऊंडेशन के संत गाडगेबाबा आपातकालीन खोज व बचाव पथक की टीम इस वर्ष भी पंढरपुर की चंद्रभागा नदी पात्र के वारकरियों की सुरक्षा के लिए 27 जून से तैनात थी.

Related Articles

Back to top button