अकोलामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में ‘ऑनर किलिंग’ का प्रयास!

प्रेमविवाह से हुआ था नानी व मामा का ‘इगो हर्ट’

* युवती को जंगल में ले जाकर मार देने की थी प्लानिंग
* पुलिस हवालदार की सतर्कता से बची जान
अकोला/दि. 16 – युवती द्वारा परिवार में किसी को बताए बिना विवाह कर लिए जाने से संतप्त युवती की नानी व मामा ने उसे जंगल में ले जाकर जान से मार देने का प्रयास किया. ठीक इसी समय एक पुलिस हवालदार द्वारा सहायता व बिचबचाव हेतु दौडकर आगे आने के चलते उस युवती की जान बाल-बाल बच गई. वहीं इस समय परिजनो द्वारा किए गए हमले में वह पुलिस हवालदार काफी हद तक घायल हो गया. ‘ऑनर किलिंग’ के प्रयास वाली यह घटना पातुर तहसील के आलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवेगांव-पिंपलगोली मार्ग पर घटित हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे जिले में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नवेगांव में रहनेवाले युवक का गांव के पास ही रहनेवाली युवती के साथ विगत कुछ समय से प्रेमसंबंध चल रहा था और दोनों तीन माह पहले अपना घर और गांव छोडकर भाग निकले थे. पश्चात दोनों विवाह करने के उपरांत ही वापस लौटे. इसकी जानकारी मिलते ही युवती के रिश्तेदार तुरंत ही उक्त युवक के घर पर पहुंच गए और डाटदपट करने के साथ ही युवती को जबरन अपने साथ लेकर गए. जिसकी जानकारी युवक के रिश्तेदारों ने आलेगांव पुलिस को देते हुए उक्त युवती के साथ कुछ भी हो सकने का खतरा जताया. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हवालदार उमेश सांगले तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने उक्त युवती पर होनेवाले हमले को नाकाम किया. जिससे संतप्त होकर युवती के रिश्तेदारों ने हवालदार सांगले पर ही हमला कर दिया. इस समय तक चांन्नी पुलिस थाने का दल भी घटनास्थल पर पहुंच चुका था. जिसमें पुलिस हवालदार सांगले पर हमला करनेवाले संगम रंभाजी ताजने व विजय रंभाजी ताजने को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button