अकोला

दो ट्रक और एक कंटेनर के बीच फंसे ऑटो के उडे परखच्चे

पत्रकार चौक नीमवाडी बस स्टैंड के पास विचित्र दुर्घटना

अकोला/दि.18 – अकोला शहर के पत्रकार चौक नीमवाडी बस स्टैंड के पास दो ट्रक और एक कंटेनर की विचित्र सडक दुर्घटना हुई. इनके बीच फंसे ऑटो के परखच्चे उड गए. परंतु सौभाग्य से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. सिटी कोतवाली पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर वाहन हटाए हुए यहां का यातायात सुचारु किया.
शहर के पत्रकार चौक निमवाड़ी बस स्थानक के समीप एक विचित्र दुर्घटना देखने को मिली. जहां पर तीन ट्रक एवं एक ऑटो की धड़क हो गई. इस भिड़ंत में ऑटो के परखच्चे पूर्ण रूप से उड़ गए तथा वह चकनाचूर हो गया. दुर्घटना को देखकर ऐसा लग रहा था कि ऑटो का हिस्सा कहां चला गया. कंटेनर एवं टिप्पर ट्रक की बीच में ऑटो पूर्ण रूप से फंसने के कारण ऑटो पूर्ण रूप से चकनाचूर हो गया है. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के थानेदार कडू समेत पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना की वजह से यहां का यातायात ठप हो गया था. पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को सडक के एक ओर हटाकर यातायात सुचारु किया.

Back to top button