अकोला

278 साल से निकाला जाने वाला संदल शरीफ इस बार रद्द

अकोला/प्रतिनिधि दि.९ – करीबन 278 साल से नवाबपुरा की दरगाह हजरत दीवान शाह दाता रहेमतुल्ला अलैह से दीवान शाह दाता का संदल शरीफ निकाला जाता है. इस वर्ष कोरोना महामारी से प्रशासन आदेश को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष संदल शरीफ नहीं निकाला गया. लेकिन परंपरानुसार दरगाह पर चादर चढ़ाई गई और दुवाखानी हुई.
इस समय दरगाह के उपाध्यक्ष शकील अहमद गुलाम जिलानी, सहसचिव मो. युसुफ मो.शरीफ फोद्दीन, कोषाध्यक्ष अ. कादर अ. कादिर, सदस्य सलमान खा मिया खां, चांद खान गुल खान, रोशन खान यासीन खान,रियाज खान फतेखान लोधी,एजाज खान, लतीफ खान,शेख सादिक शेख शब्बीर,इमरान रंगारी, एजाज अहमद, एजाज खान बिलाली, फिरोज चव्हाण,गुलाम फरीद, गुलाम शहजाद, नफीज अहमद उपस्थित थे.
हजरत दिवान शहा दाता कर्नाटक गुलबरसा से अकोला आये थे. हजरत दिवान शहा दाता के वसाहल के बाद दर्गा बनाई गई, तबसे उनकी खिदमत में 278 साल से संदल शरीफ निकाला जाता है.

Related Articles

Back to top button