भुसावल-वर्धा-भुसावल पैसेंजर 16 सितंबर से फिर दौडेगी
अकोला- / दि.30 सामान्य जनता की पसंदीदा भुसावल-वर्धा-भुसावल पैसेंजर रेलगाडी फिर 16 सितंबर से दौडगे. अकोला समेत अन्य छोटे रेलवे स्टेशन पर यह रेलगाडी रुकेगी. जिससे सामान्य यात्रियों को राहत मिलेगी. पहले लॉगडाउन काल में बंद हुई रेलगाडी फिर से एक बार यात्रियों की सेवा में तैनात करने का निर्णय मध्य रेलवे ने लिया है.
मध्यरेलवे भुसावल मंडल कार्यलय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल गाडी क्रमांक 11121- भुसावल-वर्धा पैसेंजर 16 सितंबर से भुसावल रेलवे स्टेशन से रोजाना दोपहर 2.30 बजे रवाना होेकर रात 9 बजे वर्धा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह रेलगाडी रोजाना शाम 5.30 बजे अकोला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में रेलगाडी क्रमांक 11122 वर्धा-भुसावल पैसेंजर रेल गाडी वर्धा रेलवे स्टेशन से रोजाना रात 12.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7.25 बजे भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस रेलगाडी में 10 जनरल व 2 एसएलआर ऐसे 12 बोगियां रहेगी. अप और डाउन दोनों ही ओर की पैसेंजर रेलगाडी अकोला, मुर्तिजापुर इन बडे रेलवे स्टेशन समेत छोटे रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. अकोला रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट, मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट और अन्य रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव रहेगा.
अब दौडेगी नागपुर-भुसावल रेलगाडी
गरीबों के शान की सवारी के रुप में पैसेंजर रेल गाडी की पहचान है. कोरोना काल में बंद की गई नागपुर-भुसावल पैसेंजर रेलगाडी आज भी शुरु नहीं हुई. रेल विभाग कब शुरु करेगा, ऐसा प्रश्न नागरिकों व्दारा उपस्थित किया जा रहा है. दूसरी तरफ यह रेलगाडी शुरु होगी, मगर कम शुरु होगी यह नहीं बता सकते, ऐसा रेल प्रशासन व्दारा स्पष्ट किया गया.