अकोला/दि.05– जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शुक्रवार शाम सिंधी कैम्प लौट रहे व्यापारी विक्की अरोरा (42) का चायनीज मांजे से गला कट गया. अरोरा को तुरंत सर्वोपचार अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्रथमोपचार के बाद उन्हें डॉ. वीरवानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि विक्की के गले में 6 टाके लगाने पडे हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना उस समय हुई जब सिंधी कैम्प निवासी अरोरा मार्केट से अशोक वाटिका चौक की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे. अचानक गले में पतंग का मांजा अटका. उनके गले को चीर गया. परिसर के युवकों ने दौडकर विक्की की सहायता की. उन्हें अस्पताल ले गये. पतंग उत्सव को पखवाडा बीत गया है. फिर भी अकोला में पतंगबाजी हो रही है. चायनीज मांजा प्रतिबंधित होने पर भी यहां धडल्ले से उसकी बिक्री होने का आरोप लोगों ने किया है. पुलिस से कार्रवाई की अपेक्षा भी जताई है.