अकोला

भाजपा विधायक प्रकाश भारसाकले कोरोना संक्रमित

अकोला के निजी अस्पताल में हुए भरती

अकोला प्रतिनिधि/दि.26 – अकोट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रकाश भारसाकले कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शनिवार को सामने आयी है. उनके साथ ही उनका एक निजी सहायक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
विधायक प्रकाश भारसाकले को अकोला के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां पर उनका स्वास्थ्य अब पूरी तरह से स्थिर बताया गया है.
मूलत: दर्यापुर निवासी प्रकाश भारसाकले विगत कुछ महिनों से दर्यापुर स्थित अपने निवास पर ही रह रहे थे और चार-पांच दिन पहले तबियत खराब लगने के चलते उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट करवायी. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. ऐसे में उन्हें तुरंत ही अकोला के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बाद विधायक भारसाकले के एक निजी सहायक की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और इस सहायक को भी उसी निजी अस्पताल में भरती कराया गया.

Back to top button