अकोलामुख्य समाचार

भाजपा सांसद धोत्रे के घर को बम से उडाने की धमकी

अकोला-पूर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर रेल्वे में भी बम रखे जाने की जानकारी

* मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आयी थी अज्ञात फोन कॉल
* अकोला पुलिस को तत्काल किया गया सूचित
* रात 10 बजे 40 मिनट तक अकोला पुलिस ने पूरी ट्रेन को छान मारा
* सांसद धोत्रे के रामनगर स्थित निवास पर भी की गई खोजबीन
* दोनों स्थानोें पर बम सदृश्य कोई विस्फोटक नहीं मिला
* धमकी निकली कोरी अफवाह, पुलिस अज्ञात कॉल को लेकर कर रही जांच
अकोला/दि.27– अकोला के भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे के रामनगर स्थित घर सहित अकोला-पूर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर रेलगाडी में बम रखे जाने की जानकारी गत रोज एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कॉल करते हुए दी. यह जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम ने तुरंत ही अकोला जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद यहां पर हडकंप मच गया और अकोला पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए रात 10 बजे अकोला-पुर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन में करीब 40 मिनट तक तलाशी ली. किंतु ट्रेन का चप्पा-चप्पा छान मारने के बाद भी ट्रेन से बम सदृश्य कोई वस्तु बरामद नहीं हुई. जिसके बाद रेल्वे प्रशासन सहित अकोला पुलिस व रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली और इस ट्रेन को अकोला से पूर्णा हेतु रवाना किया गया. वहीं इसी दौरान अकोला पुलिस ने भाजपा सांसद संजय धोत्रे के रामनगर स्थित आवास पर भी पहुंचकर जांच-पडताल की, लेकिन यहां पर भी बम सदृश्य कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. ऐसे में सांसद धोत्र के आवास तथा अकोला-पूर्णा ट्रेन में बम रखे जाने को लेकर दी गई धमकी कोरी अफवाह साबित हुई है. हालांकि अकोला पुलिस सहित मुंबई पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है. जिसके तहत जहां अकोला पुलिस ने सांसद धोत्रे के आवास सहित अकोला रेल्वे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी है. वही मुंबई पुलिस द्वारा उस अज्ञात कॉलकर्ता व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए बताया कि, अकोला रेल्वे स्टेशन पर रात 9.30 बजे आनेवाली अकोला-पूर्णा सुपरफास्ट पैसेंजर के साथ ही भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे के घर पर बम रखा गया है. जिसमें किसी भी वक्त विस्फोट हो सकता है. यह जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में तुरंत ही इससे अकोला पुलिस को अवगत कराया और इस जानकारी की वजह से मुंबई से लेकर अकोला तक हंगामे व हडकंप की स्थिति बनी रही. हालांकि बाद में जब कहीं कोई बम नहीं मिला और यह धमकी कोरी अफवाह साबित हुई, तो सभी ने राहत की सांस ली. परंतु अब भी इसे लेकर आवश्यक सतर्कता व गंभीरता बरती जा रही है.

Related Articles

Back to top button