* बालापुर में फूंका बिलावल का पुतला
* राउत, अंधारे माफी मांगे
अकोला/दि.17 – महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेस, शिवसेना उबाठा, राकांपा की फैशन बन गई है. ऐसे ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों का प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में की गई टिपणी के विरुद्ध आज अकोला जिले में भाजपा ने 25 जगहों पर जमकर प्रदर्शन किया. उसी प्रकार शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत तथा सुषमा अंधारे से माफी मांगने की भी मांग की गई. आंदोलन में बडी संख्या में भाजपा के युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. भावनाएं इतनी तीव्र थी कि, बालापुर में बिलावल भुट्टो के पुतले को जलाया गया.
प्रदर्शन में सांसद संजय धोत्रे, विधायक सर्वश्री गोवर्धन शर्मा, रणधीर सावरकर, प्रकाश भारसाकले पाटील, वसंत खंडेलवाल, हरीश पिंपले, महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अनूप धोत्रे, तेजराव थोरात, किशोर पाटील, महेंद्र गोयनका, रमन जैन, चंदा शर्मा, राहुल देशमुख, अभिजीत गहलोत, उमेश गुजर, कुसूम भगत, सचिन देशमुख, रामदास तायडे, जयश्री पुंडकर, मोनिका गावंडे, सुमनताई गावंडे, माया कावरे, मनमोहन व्यास, उमेश पवार, संजय गोटफोडे, संजय गोडा, संजय जिरापुरे, धनंजय धबाले, राजू काकड, महादेव काकड, मनीराम टाले, हीरासिंह राठोड, गणेश अंधारे, अमोल गीते, राजेंद्र गिरी, अमोल गोगे, संतोष पांडे, देवाशिश काकड, रमेश आप्पा खोबरे आदि अनेक पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का आंदोलन में सहभाग रहा. पुतला जलाने में युवा कार्यकर्ता अग्रणी रहे. उसी प्रकार हाथों मेें पार्टी के झंडे और बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया.