अकोला में जमकर हो रही बीटी बीजों की कालाबाजारी
864 रुपए का पैकेट बिक रहा 1500 रुपए में
* रयत शेतकरी संगठन ने कृषि मंत्री को भेजा पत्र
अकोला/दि.24 – बहोत जल्द खरीफ फसलों की बुआई का सीजन शुरु होने जा रहा है. जिसे देखते हुए किसान अब खाद व बीज खरीदने की तैयारी कर रहे है. जिसके चलते कृषि केंद्रों पर किसानों की अच्छी खासी भीडभाड हो रही है. इस बात का फायदा उठाते हुए कई कृषि केंद्र संचालकों द्वारा कपास के बीटी बीजों की जमकर कालाबाजारी की जा रही है और 864 रुपए मूल्य वाला पैकेट 1500 रुपए के दाम पर बेचा जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए रयत शेतकरी संगठन के विदर्भ युवा अध्यक्ष पूर्णाजी निरंजन खोडके ने राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के नाम पत्र भेजा है. साथ ही इस कालाबाजारी की ओर ध्यान देने की मांग की है.
इस पत्र में कहा गया है कि, अकोला शहर सहित जिले में कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर बीटी बीजों की किल्लत पैदा कर रहे है. जिसके चलते किसानों को काफी दौडभाग करने के बाद भी बीज नहीं मिल रहे. वहीं इस बात का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों द्वारा अनाप-शनाप बीजों की बिक्री की जा रही है. इस बात की पूरी जानकारी रहने के बावजूद जिला एवं कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. क्योंकि उनकी भी इस मामले में आपसी मिलीभगत है. इसके साथ ही इस पत्र के जरिए यह चेतावनी भी दी गई है कि, यदि आगामी 8 दिनों के भीतर स्थिति में सुधार नहीं आया और किसानों को उनके मनपसंद बीटी बीज नहीं मिले, तो संगठन द्वारा कृषि विभाग के खिलाफ जमकर आंदोलन छेडा जाएगा.