ईद ए मिलादुन्नबी व धम्म प्रवर्तन दिन के अवसर पर रक्तदान शिबिर
हिंदू, मुस्लिम भाईयों ने कायम की एकता की मिसाल

अकोला प्रतिनिधि/दि.३१ – स्थानीय अकोट फैल परिसर में ईद ए मिलादुन्नबी एवं धम्म चक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर रक्तदान शिबिर का आयोजन कर हिंदू, मुस्लिम भाईयों ने एकता की मिसाल कायम की. आकोट फैल में वसीम खान नौशाद पठान के मार्गदर्शन में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन डॉ. अशोक ओलंबे द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रमख अतिथि के रुप में आकोट फैल के थानेदार महेंद्र कदम, सै. रहीम उर्फ सैदू भाई, दिनकर रणबाडे, आशुतोष काटे, अजहर खान पठान, शेरु मिश्रा उपस्थित थे.
रक्तदान शिबिर में डॉॅ. बी.पी. ठाकरे मेमोरियल ब्लड बैंक अकोला, डॉ. तोष्णीवाल, संतोष सुल्ताने, दिनेश ठाकुर, सिद्धार्थ डुकरे, शैलेेश कांबले, जावेद खान ने अपना योगदान दिया. तथा शैलेंंद्र लंकेश्वर, इर्शाद अहमद, इस्माइलभाई टीवीवाले, भाऊसाहब साबले, अब्दुल नईम, दिनेश श्रीवास्तव, मेहताब शाह, सईद खान व अन्य नागरिकों ने सहभाग लेकर रक्तदान किया. रक्तदान शिबिर को सफल बनाने के लिए मो. अवेस शेख, शाकीर मेहबूब खान, अबीद शाह, सतीश दाभेराव, दीपक, दानिश मिर्झा, शहजाद शेख ने अथक प्रयास किए.