अकोलामुख्य समाचार

बोगस डॉक्टर ने 12.20 लाख के बदले थमाई पेपर भरी बैग

खेती की खरीदी मेें जालसाजी

अकोला/दि.9– यहां के गौरक्षण मार्ग परिसर में रहने वाले व स्वयं को डॉक्टर बताने वाले एक आरोपी ने खेती खरीदी के बदले में पैसों की जगह पर पेपर भरी बैग थमाकर पुना निवासी एक महिला के साथ 12.20 लाख की जालसाजी की. इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सचिन शेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सचिन शेटे ने पुना में रहने वाले भारती पाटील का बालापुर तहसील अंतर्गत लोणाग्रा स्थित खेत खरीदने के लिए इसार चिट्ठी की. खेत खरीदी के दिन उसने भारती पाटील को अपने घर ले जाकर पैसे गिनने को दिये, पश्चात वह बैग महिला को सौंप दी. लेकिन जब उस महिला ने बैग खोली तो बैग में पैसों की जगह पर पेपर भरे हुए दिखे. पैसे रखे हुए बैग जैसी दूसरी बैग थमाकर सचिन शेटे ने 12 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने की बात ध्यान में आते ही महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में जालसाजी का अपराध दर्ज कर सचिन शेटे को गिरफ्तार कर लिया है. सचिन शेटे ने इससे पहले भी कई लोगों से जालसाजी करने की बात जांच में सामने आयी है.

Related Articles

Back to top button