अकोला

बोरकर बने प्रेस कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र के अमरावती विभाग अध्यक्ष

अकोला/दि. ४– जिले के प्रसिद्ध संपादक व पत्रकारिता महाविद्यालय के प्राचार्य. प्रा.डॉ.गणेश बोरकर प्रेस कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र के अमरावती उपविभाग के अध्यक्ष बने है. मुंबई में हाल ही में संपन्न हुई कौन्सिल की बैठक में डॉ.बोरकर को कौन्सिल के महासचिव महेश जोशी ने कौन्सिल के अमरावती विभाग के अध्यक्ष पद का बहुमान प्रदान किया है. डॉ.बोरकर अनेक वर्षों से प्रिटं व इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्यरत है. उन्होंने सरकार के अधिस्विकृति समिति अमरावती के पूर्व सदस्य, प्रबोधन पर शॉर्ट फिल्म निर्माता, दूरदर्शन न्यूज रिपोर्टर संगठन के पूर्व कार्याध्यक्ष के रूप में सेवा दी है. अध्यक्ष पद नियुक्ति होने पर उन्होंने कौन्सिल का आभार माना। तथा प्रिटं व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के लिए रचनात्मक उपक्रम चलाने का मानस व्यक्त किया है. इस उपलब्धि पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button