अकोलामहाराष्ट्र

ब्रेक फेल होकर शिवशाही दीवार से जा भिडी

चालक की सतर्कता से टला संभावित अनर्थ

* अकोला के वाटिका चौक की घटना
अकोला /दि.20– अमरावती से अकोला की ओर आ रही शिवशाही बस का स्थानीय अशोक वाटिका चौक में अचानक ही नियंत्रण बिगड गया और यह बस सीधे पेट्रोल पंप की दीवार से जा भिडी. यह घटना गुरुवार 19 दिसंबर को दोपहर 4 बजे के आसपास घटित हुई. बस के ब्रेक फेल हो जाने की बात ध्यान में आते ही बस चालक द्वारा दिखाई गई समय सूचकता के चलते संभावित अनर्थ टल गया. वहीं इस घटना के बाद मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड इकठ्ठा हो गई.
जानकारी के मुताबिक अकोला के आगार क्रमांक-2 की शिवशाही बस क्रमांक एमएच-06/बीडब्ल्यू-4316 अमरावती से कुछ यात्रियों को लेकर अकोला के लिए रवाना हुई थी तथा बोरगांव मंजू व शिवणी में यात्रियों को उतारने के बाद पूरी तरह से खाली हो चुकी बस अकोला बस स्टैंड की ओर आ रही थी, तभी नेहरु चौक के पास बस के ब्रेक फेल हो जाने की बात बस चालक मनोज तायडे के ध्यान में आयी. ऐसे में मनोज तायडे ने बस की रफ्तार को नियंत्रित करते हुए उसे जैसे-तैसे अशोक वाटिका चौक तक लाया. लेकिन इस चौराहे पर रेड सिग्नल रहने के चलते कई वाहन रुके दिखाई देते ही मनोज तायडे ने समय सूचकता दिखाते हुए अपनी बस को पेट्रोल पंप की ओर बढा दिया और पेट्रोल पंप के दीवार से भिडा दिया. जिससे बस जगह पर ही रुक गई और संभावित अनर्थ टल गया. यदि बस चालक द्वारा यह समय सुचकता नहीं दिखाई गई होती, तो अशोक वाटिका चौक पर रेड सिग्नल रहने के चलते खडे रहने वाले कई वाहन चालक इस ब्रेक फेल बस की चपेट में आ गये होते, जिनकी जान सौभाग्य से बच गई.

Back to top button