अकोला

रिश्वतखोर पीएसआई गिरफ्तार

अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए प्रति माह 1 हजार रुपए मांगे थे

दहीहंडा का एक पुलिस कर्मि भी गिरफ्तार
अकोला के चोर बाजार में एसीबी की कार्रवाई
अकोला- / दि.27   जिले के दहीहंडा पुलिस थाने में कार्यरत पीएसआई भारत सखाराम सोलंके (56, बडी उमरी, अकोला) ने अवैध तरीके से शराब बेचने की अनुमति देने के लिए मांगी प्रतिमाह 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने रंगे हाथों धरदबोचा. इस मामले में दहीहंडा पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी रवि राजंदर इंगले (43, बनं. 868) को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने चोर बाजार पुलिस चौकी के बाहर माउली टी स्टॉल के पास कल शुक्रवार को छापा मारकर यह कार्रवाई की.
एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अकोला जिले के गांधी ग्राम में अवैध तरीके से शराब बेचने का व्यवसाय करने के लिए पीएसआई भारत सोलंके ने हर माह 1500 रुपए रिश्वत देने की मांग की. जिसके बाद 1 हजार रुपए प्रति माह देने का आपसी समझौता हुआ. आरोपी पुलिस कर्मचारी रवि इंगले ने अपने लिए भी शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की. इसके बाद एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया. निर्धारित प्लॉन के अनुसार चोर बाजार के माउली टी स्टॉल के पास पीएसआई भारत सोलंके को 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा. इस समय साथ में उपस्थित रवि इंलगे को भी गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को दहीहंडा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई में एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, देविदास घेवारे, उपअधिक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चेतन मांजरे, प्रवीण पाटील, पुलिस कर्मी राहुल वंजारी, निलेश महिंगे, चालक सतिश किटुकले का समावेश था.

Related Articles

Back to top button