अकोलामुख्य समाचार

रक्षाबंधन के लिए बहन के घर गए भाई ने लगाई फांसी

चितोडा गांव की घटना

प्रतिनिधि/दि.७
अकोला-चितोडा में रहने वाली बहन के घर रक्षाबंधन के लिए गए पातुर तहसील के जांब में रहने वाले २२ वर्षीय भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना ६ अगस्त को सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने अकास्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. जांब में रहने वाला करण उर्फ वैभव डोंगरे रक्षाबंधन त्यौहार के लिए तीन दिनों पहले खामगांव तहसील के चितोडा में बहन के घर गया था. रक्षाबंधन होने पर वैभव वहीं पर रुका और उसने ६ अगस्त को दोपहर के समय घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव पोस्टमार्टम के लिए अकोला अस्पताल भेजा गया है.

Back to top button