अकोला

बैंक एटीएम में सेंधमारी का प्रयास

अकोला/दि.7– बार्शिटाकली तहसील में आने वाले ग्राम धाबा में एसबीआई बैंक का प्रवेशद्वार तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने प्रवेश किया तथा बैंक में सेंधमारी के साथ एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया. इसी बीच एटीएम के मुख्य नियंत्रण कक्ष मुंंबई से बार्शिटाकली पुलिस को एटीएम तोड़ने का प्रयास किये जाने बाबत कॉल आया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बैंक पहुंचने पर चौकीदार ने बताया कि एटीएम मशीन तोड़ने वाले अज्ञात चोर अकोला की ओर दुपहिया वाहन से फरार हुए है. जिस पर पुलिस निरीक्षक संजय सोलंके ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपियों का पीछा किया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए कंट्रोल रुम ने गस्त लगा रहे खदान पुलिस थाने को सूचना दी. जिससे खदान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिेय आरटीओ कार्यालय के पास जाल बिछाया. तेज गति से दुपहिया वाहन पर आ रहे संदिग्ध आरोपी का पुलिस को देखते ही नियंत्रण छूट गया व आरोपी जख्मी हो गये. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में एसबीआई के शाखा प्रबंधक 31 वर्षीय आयुष चेतन भगत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button