अकोलामहाराष्ट्र

भिकुंड नदी के पुल से गिरी बस, 40 यात्री घायल

घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती

अकोला /दि. 27– अकोला से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित बालापुर शहर में भुसावल से वाशिम की ओर जा रही निजी बस क्रमांक एमएच 37-बी-4999 यह भिकुंड नदी के पुल पर चालक का नियंत्रण खो जाने से नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में 35 से 40 यात्री घायल हो गए. भाग्यवश कोई भी जीवितहानी नहीं हुई. ग्रामवासियों की सहायता से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया.
जानकारी के मुताबिक अकोला से बालापुर के दौरान बहनेवाली भिकुंड नदी के पुल के पास यह घटना घटित हुई. इस नदी के पुल पर रैलिंग नहीं है. दिन ढलने के बाद इस मार्ग से जाते समय काफी सावधानी बरतनी पडती है. गुरुवार की शाम 7.30 बजे के दौरान वाशिम के श्री मुर्डेश्वर कंपनी की एमएच 37-बी-4999 ट्रैवल्स भुसावल से खामगांव होते हुए वाशिम की तरफ जा रही थी. यह बस पारस फाटा से बालापुर की दिशा में जा रही थी तब उतार से सीधे भिकुंड नदी में जाकर पलट गई. बस में 50 यात्री सवार थे. इस घटना में जीवितहानी नहीं हुई. लेकिन उसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए. घायलों को बालापुर शहर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button