अकोलामुख्य समाचार

रास्ते किनारे बस उतरी

* बाल-बाल बचे यात्री

अकोला/ दि.1 अकोट-अकोला मार्ग पर पलसोद फाटे के पास 1 दिसंबर की दोपहर 4.30 बजे के करीब यात्रियों से खचाखच भरी निजी बस सडक किनारे अनियंत्रित होकर उतर गई. बस के पलटने से पहले ही सभी यात्री बस से निचे उतर गए. जिससे कोई भी बडी जनहानी नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार अकोट से अकोला की दिशा में निजी बस यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी पलसोद फाटे के पास बस चालक का स्टेअरिंग पर से नियंत्रण छुट गया और बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे उतर गई. जिसके बाद यात्रियों में हडकंप मच गया. यात्रियों ने बस के पलटने से पहले ही बस से उतरना मुनासिफ समझा, जिससे कोई भी जनहानी नहीं हुई है.

Back to top button