सी.के. नायडू स्पर्धा : विदर्भ की टीम मेें अकोला के तीन खिलाडी
बडोदा में कल से शुरु होगी क्रिकेट स्पर्धा
अकोला/दि.31– बडोदा में रविवार 1 से 3 जनवरी 2023 तक होने वाले चार दिवसीय कर्नल सी.के. नायडू क्रिकेट स्पर्धा के लिए 25 वर्ष आयुवर्ग की विदर्भ टीम की घोषणा की गई है. अकोला दर्शन नलकांडे, आदित्य ठाकरे और गणेश भोसले का विदर्भ की टीम में चयन हुआ है. विदर्भ का पहला मैच बडोदा के साथ होगा. टीम बडोदा के लिए रवाना हो गई है.
इसके पूर्व मध्यम गति के गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने 16 व 19 वर्ष की आयु वर्ग की विदर्भ टीम, 19 वर्ष आयुवर्ग के न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. आदित्य ठाकरे ने पिछले दो सीजन में राजस्थान रॉयल टीम के साथ आईपीएल स्पर्धा में नेट गेंदबाज के रुप में प्रतिनिधित्व किया है. विदर्भ टीम में एक ही क्लब के तीन खिलाडियों का चयन होना अकोलावासियों के लिए गर्व की बात है. युवा क्रिकेट खिलाडियों के लिए यह प्रेरणादायी रहने की जानकारी वीसीए के जिला संयोजक, क्रिकेट क्लब के कप्तान भरत डिक्कर ने दी. खिलाडियों का क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नानूभाई पटेल, सुरेश पाटील, विजय देशमुख, कासम खान, दिलीप खत्री, भरत डिक्कर, ओमप्रकाश बाजोरिया, अशोक तापडिया, देवा शर्मा, एड. मुन्ना खान, विवेक बिजवे, जावेद अली, परिमल कांबले, सुमेध डोंगरे, अमित माणिकराव, शारीक खान, एस.टी. देशपांडे, अभिजीत मोरेकर, अभिजीत कर्णे, ईश्वर धाबेकर आदि ने अभिनंदन किया है.