अकोला

रासायनिक खाद की दरवृध्दि रद्द करें

राकांपा सामाजिक न्याय विभाग की पीएम से मांग

अकोला/प्रतिनिधि दि.१९ – रासायनिक खाद की दरवृद्धि रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस सामाजिक न्याय विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निवेदन भेजा गया है.
निवेदन में बताया गया कि केंद्र सरकार ने रासायनिक खाद की कीमतें बढ़ा दिये जाने से किसान संकट में घिर गया है. कोरोना संकट के साथ ही पेट्रोल व डीजल के दाम भी बड़े पैमाने पर बढ़ गये हैं. वहीं बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, प्राकृतिक आपदाओं के चलते भी किसान हवालदिल हो चुके हैं. इन हालातों में भी किसानों ने कर्ज निकालकर आने वाले मौसम में फसलों की बुआई का प्रबंध किया है. खाद के मूल्य प्रति बैग 800 से 900 रुपए बढ़ा दिये जाने से किसानों की कमर टूट रही है. इसलिए हालातों की गंभीरता से दखल लेकर रासायनिक खाद की कीमतें रद्द कर पुरानी दर में ही किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय राकांपा सामाजिक न्याय विभाग संगठक सचिव बाबासाहब घुमरे, राकांपा के वरिष्ठ नेता पापाचंद्र पवार, योगेश हुमने, शौकत अली, मिलिंद गवई, साहेबराव इंगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button